Dehradun News

अच्छी खबर, उत्तराखंड में 5 अक्टूबर को लगने वाला है रोजगार मेला, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी


Uttarakhand: Job News: Rojgar Mela: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला लगने वाला है। जिसमें हेल्थ, फार्मा, मैन्यूफेक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग समेत विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। इस रोजगार मेले में 1 हजार पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उत्तराखंड में लगने जा रहे इस जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ( Job Fair In Dehradun )

योग्यता और सैलरी

यह रोजगार मेला उत्तराखंड के देहरादून में सेवायोजन विभाग की तरफ से आयोजित किया जा जाएगा। जिसमें प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां पदानुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इस जॉब फेयर में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10,000 से लेकर 75,000 रुपये मंथली सैलरी की नौकरी पाने का बेहतरीन चांस होगा। ( Salary upto seventy five thousand )

Join-WhatsApp-Group

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन सेवायोजन कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो युवा अन्य जिलों से इसमें शामिल होंगे, वो मेले वाले दिन भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा

इस जॉब फेयर में उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। मेले में आने वाली ज्यादातर कंपनियां उम्मीदवारों को चयन के बाद देहरादून में ही नौकरी देंगी। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी, सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइट फोटो और वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा।

To Top