Uttarakhand News

AIIMS में निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के मिल सकती है सरकारी नौकरी


Job Alert: AIIMS Bhubneshwar Vaccancy: Vaccancy for Doctors:

जो भी शिक्षित और योग्य युवा AIIMS जैसे प्रसिद्ध और सम्मानित सरकारी संस्थान में नौकरी का सपना देख रहे थे। उन सभी के लिए यह खबर बड़ी और खुश करने वाली साबित हो सकती है। जी हाँ, अब AIIMS भुबनेश्वर ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। AIIMS भुबनेश्वर ने इस बात की जानकारी 6 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करे हुए दी।

Join-WhatsApp-Group

इन पदों पर होगी भर्ती इन डिग्री की जरुरत

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेडेंट के 06 पद, ट्यूटर/क्लीनिकली इंस्ट्रक्टर्स के 02 पद, चाइल्ड फिजियोलॉजिस्ट के 01 पद, सीनियर एनालिस्ट (सिस्टम एनालिस्ट) के 01 पद पर भर्ती होनी है। साथ ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01 पद पर भी भर्ती होगी। भर्ती के लिए अलग अलग योग्यता संतान द्वारा निर्धारित कि गई है। कई पदों के लिए उम्मीदवार के पास MD/MS/BSC/MSC/ME आदि की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए डिप्लोमा भी जरुरी है। साथ ही पद के साथ कार्य अनुभव की भी मांग की गई है।

कौन कर सकता है आवेदन और कितनी होगी सैलरी

इस भर्ती में ख़ास बात यह है कि उम्मीदवार का चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट के आधार पर किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों के पदानुसार Pay Level 10, 11, 12 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 50 साल तय की गई है।

पूरी जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें

aiimsbhubaneswar.nic.in

A-1-2024-Approveda16ed80e-5738-4203-8817-3343268c0076.pdf

To Top