Uttarakhand News

उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, मेरिट लिस्ट में  292 उम्मीदवारों को मिली जगह


Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दारोगा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग ने कुल 316 पदों में से 292 पर अंतिम परिणाम घोषित किया और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि पिछड़ा आयोग के 18 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में कमियां पाए जाने पर इनके परिणाम रोका गया है।प्रमाण पत्रों का सत्यापन होने के बाद ही इन पर निर्णय किया जाएगा। वन दरोगा भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट पर गौरव भट्ट ने पहला स्थान पाया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में 185 पुरुष और 107 महिला अभ्यर्थियों को जगह मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सूची निधि जोशी व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य तथा विशेष अपील में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेंगी। क्योंकि, कोर्ट में विचाराधीन वाद के मुताबिक वन दरोगा के 211 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं।

Join-WhatsApp-Group

कोर्ट का यह आदेश भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से ठीक पहले आया था। यदि ऐसा होता है तो सीधी भर्ती के महज 105 पद ही शेष रह जाएंगे। इसके अलावा भी यह भर्ती (वर्ष 2021 की) परीक्षा में हुई नकल के चलते दिसंबर 2022 में निरस्त की जा चुकी है। 11 जून 2023 को 316 पदों पर दोबारा परीक्षा कराई गई। हालांकि, इसके परिणाम भी पदोन्नति संबंधी आदेश के चलते लंबे समय तक अटके रहे। आयोग ने मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इसे कोर्ट के आदेश के अधीन ही रखा गया है।

To Top