Jobs news: India post recruitment: भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जुलाई से की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ( India post recruitment 2024 )
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही जरूरी है कि उसके पास दसवीं में एक मातृभाषा भाषा जरूर रही हो। कैंडिडेट के लिए कंप्यूटर की नॉलेज जरूरी है और उसे साइकिल चलाना भी आना चाहिए।( India post GDS recruitment 2024 )
आयु सीमा
एज लिमिट की बात करें इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
फीस
इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, और EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST/ PWD केटेगरी के आवेदकों और महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा।दसवीं में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट तैयार होगी। जिन उम्मीदवारों का चुनाव होगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।