हल्द्वानी: सोमवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हल्द्वानी में दौरे पर पहुंचे। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 21 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नवनियुक्त हुए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेजों में 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही शतप्रतिशत फैकल्टी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के चिकित्सालयों में 3000 नर्सिंग स्टाफ की वर्षवार नियुक्ति शुरू होगी।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए। इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन आदि टेक्निशियन के 350 पदों के लिए के लिए भर्ती शीघ्र की जाएगी। उत्तराखंड के चिकित्सालयों में टेक्नीशियनों कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आमजनमानस को लाभ मिले। उन्होंने कहा मेडिकल कालेज में 25 करोड की लागत से बनने वाले आडिटोरियम का प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आगामी माह में उद्घाटन किया जायेगा।