Jobs

उत्तराखंड रोडवेज में होगी 162 पदों पर भर्ती, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी


Uttarakhand Roadways Jobs: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अहम जानकारी सामने आई है। उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक और परिचालक के पदों पर भर्ती होगी। ये भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से रोडवेज में 162 ड्राइवर और कंडक्टरों रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार ये भर्ती आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से होगी। एजेंसी के चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि 2016 से रोडवेज में सीधी भर्ती पर रोक है। हर साल कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, लेकिन रोक के कारण विभाग डायरेक्ट भर्ती नहीं कर पा रहा है। वर्कलोड मौजूद कर्मचारियों को उठाने पड़ रहा है। बस चालकों की कमी के चलते ही एक चालक को कई रूटों पर सेवा देनी पड़ रही है।

Join-WhatsApp-Group

रोक की वजह से रोडवेज आउटसोर्स के माध्यम से ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती करता है। अब तक जिस एजेंसी को यह जिम्मा दिया गया था, उसका अनुबंध समाप्त हो गया है। इसलिए रोडवेज ने नई एजेंसी के साथ अनुबंध के लिए निविदा निकाली है। महाप्रबंधक (कार्मिक) आरपी भारती ने बताया कि इस एजेंसी के माध्यम से 57 ड्राइवर और 105 कंडक्टर रखे जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में एजेंसी से और डिमांड की जाएगी।

To Top