Jobs

हाईस्कूल और इंटर किया है तो मिल सकती है नौकरी, डाक विभाग ने निकाली भर्ती


नई दिल्ली: डाक विभाग में भर्ती निकली है। 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया। भारतीय डाक विभाग के द्वारा देश के विभिन्न 23 सर्किलों में रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के अंतर्गत पोस्टमैन एमटीएस मेल गार्ड सहित अन्य पद शामिल है। भारतीय डाक विभाग के द्वारा इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।  इन पदों के लिए अप्लाई करने वालों को वेबसाइट पर जाकर पूर्ण जानकारी लेनी होगी। इन पदों पर भर्तियां दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

योग्यता पर डाले नजर

इन पदों के लिए 18 साल से 32 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं 10वीं व 12वीं पास सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और
जन्म प्रमाण पत्र की भी जरूरत पड़ेगी। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए कोई लिखित टेस्ट नहीं होगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top