
Journalist: Police: Uttarakhand:हल्द्वानी : शहर के ऊँचापुल क्षेत्र में खबर कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, दीपक अधिकारी किसी समाचार की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी।
घटना के बाद घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल कृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद क्षेत्र के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। पत्रकार संगठनों ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।






