
Haldwani News: PushkarSinghDhami: JournalistSafety: BulldozerAction: UttarakhandNews: PressFreedom: DeepakAdhikariCase: हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमले के आरोपियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों…इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए त्वरित एक्शन से न केवल पत्रकार समुदाय को न्याय मिला है…बल्कि समाज में कानून के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ है।
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र नेगी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, महेंद्र सिंह नेगी, रक्षित टंडन और वंदना आर्य समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की भावना पहले से अधिक सुदृढ़ हुई है।
कार्यक्रम में पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी मीडिया जगत की सुरक्षा और स्वतंत्रता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रहेगी..ताकि प्रदेश में निष्पक्ष पत्रकारिता का वातावरण कायम रहे।






