
Uttarakhand News: Jubin Nautiyal: बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने हाल ही में उत्तराखंड में आई विनाशकारी आपदा पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संदेश में राज्यवासियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि “वे पहाड़ और नदियाँ जिन्होंने हमें जीवन और आशीर्वाद दिया, आज वे कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही हैं। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जो इस कठिन समय में दुख और क्षति झेल रहे हैं।”
जुबिन ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड को सिर्फ प्रार्थनाओं की ही नहीं बल्कि हमारे प्यार, एकजुटता और सामूहिक शक्ति की भी आवश्यकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ इस चुनौती का सामना करें।

साथ ही, गायक ने सरकार से अनुरोध किया कि वे इस आपदा की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रभावी कार्रवाई करें, प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता हमेशा से धैर्य और आस्था की मिसाल रही है, और इस विपत्ति से बाहर आने की शक्ति उनमें मौजूद है।
जुबिन नौटियाल का यह संदेश न केवल पीड़ितों के लिए सांत्वना का स्रोत है, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में हर नागरिक को मिलकर काम करना होगा और राज्य को फिर से स्थिर और सुरक्षित बनाना होगा।






