Uttarakhand News

बेरीनाग की कल्पना का सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च में हुआ चयन, आप भी बधाई दीजिए


हल्द्वानी: बेरीनाग की बेटी ने कामयाब होकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कल्पना धानिक पुत्री कुंदन सिंह धानिक का चयन सेंटर ऑफ बॉयोमेडिकल रिसर्च लखनऊ में रिसर्च एसोसिएट के लिए हुआ है,जिसमें वो सीनियर लेवल में न्यूरोइमेजिंग में रिसर्च करेंगी,जो उनके लिए व उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

कल्पना धानिक ने अपनी स्नातक की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग से उत्तीर्ण की है। उन्होंने परास्नातक की शिक्षा सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय से भीमताल कैंपस से उत्तीर्ण की है। पिता कुंदन सिंह धानिक बेरीनाग प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। वहीं मां कमला धानिक गृहणी हैं। कल्पना धानिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Join-WhatsApp-Group

उनके चयन पर बेरीनाग समेत सभी जगह खुशी का माहौल है। उनके चयन पर बेरीनाग निवासियों ने कहा कि निश्चित तौर पर कल्पना धानिक जी की यह उपलब्धि/सफलता अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी।सभी ने कल्पना धानिक जी को बधाई व शुभकामनाएं संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल जीवन की कामना की है।

To Top