हल्द्वानी: विजय हजारे ट्रॉफी में युवा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एक ऐसा मंच है जो युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के दरवाजे तक पहुंचाता है और वहां अपनी पहचान स्थापित करते हैं। युवा देवदत्त पड्डीकल का उदाहरण हम सबके सामने हैं। वहीं इस बार ऋतुराज गायकवाड और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म शानदार चल रहा है और खेल विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों खिलाड़ी जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।
उत्तराखंड के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आर्यन जुयाल और दीक्षांशु नेगी के फॉर्म के बारे में हम आपकों पिछले खेल में बता चुके हैं। इस लिस्ट में उत्तराखंड निवासी कमलेश नगरकोटी का नाम भी जुड़ गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में नगरकोटी ने शानदार फॉर्म प्राप्त कर ली है। राजस्थान के लिए खेलते हुए कमलेश ने पिछले मुकाबले में असम के खिलाफ 3 विकेट झटके। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि कमलेश को स्पीड मास्टर कहा जाता है और आईपीएल में भी बागेश्वर एक्सप्रेस में इस बात पर मोहर लगाई है। कमलेश नगरकोटी साल 2018 से सुर्खियों में रहे हैं। वह अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे जिसने न्यूजीलैंड में विश्व कप अपने नाम किया था।
इसके बाद कमलेश का चयन आईपीएल में हुआ और केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा लेकिन चोट के चलते कमलेश कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर जरूर रहे थे हालांकि इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए केकेआर ने 2021 तक उन्हें अपने साथ जोड़ा रखा और मौके भी दिए जिसमें कमलेश का प्रदर्शन अच्छा रहा था।
हालांकि चोट के चलते कमलेश कई बार अहम मौकों पर टीम से बाहर हुए जो काफी दुखद है। राहत की बात यह है कि कमलेश विजय हजारे में राजस्थान के लिए अभी तक खेले गए चारों मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं जो बताता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल कर लिया है। उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि कमलेश शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाएं और देवभूमि का नाम रौशन करें।