Almora News

अल्मोड़ा की कंचन पंत को स्पेन में मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड


Almora news: पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। यहां की बेटियों ने हमेशा से ही शिक्षा, कला ,खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है। पहाड़ की बेटियां फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दे रही हैं, जो पूरे राज्य के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले की कंचन पंत को स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का अवार्ड मिला है। ( Kanchan Pant )

फिल्म डियर लतिका के लिए मिला अवार्ड

बता दें कि अल्मोड़ा जिले के रानीधारा निवासी युवा फिल्म लेखक निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म डियर लतिका के लिए दिया गया है। एक सितम्बर से 16 सितंबर तक स्पेन के मड्रिड शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, फिलीपीन्स, ब्रिटेन, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों की सैकड़ों फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें से कंचन पंत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। इसके अलावा डियर लतिका को ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘लिंबो के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी चुना गया। साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ( Kanchan Pant of almora got the title of best film director )

Join-WhatsApp-Group

फिल्मांकन अल्मोड़ा, नैनीताल में किया गया

इस फिल्म में मनीष डिमरी और पल्वी जसवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई, जबकि रजत सुखीजा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मदन मेहरा और गोपा नयाल ने भी अहम किरदार निभाए हैं। इस फिल्म का फिल्मांकन अल्मोड़ा सहित नैनीताल के क्षेत्र में किया गया है जिसे कंचन पंत ने लिखा है। कंचन की इस अभूतपूर्व सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। कंचन की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( India emerging Festival )

To Top