News

कराटे में DPS लामाचौड़ के करन का कमाल, देहरादून में दो पदक जीतकर बढ़ाया हल्द्वानी का मान


डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के कक्षा पांचवीं के छात्र करन देऊपा ने  देहरादून में आयोजित कराटे प्रतियोगिता
में कांस्य व रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का मान बढ़ाया। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने माता
पिता के आशीर्वाद ,विश्वास,सहयोग  एवं ताइक्वांडो (कराटे )प्रशिक्षक शमशेर अली को दिया ।

डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ अपने समर कैंप में विद्यार्थियों को रुचि प्रदान करते हुए अनेक प्रशिक्षणों का आयोजन
करता आ रहा है । जिसमें विद्यार्थी पूर्ण रुचि से भाग लेकर अनेक सार्थक जीवनोपयोगी प्रशिक्षणों को  सीख रहे हैं।
इन प्रशिक्षणों से वे आगामी भविष्य के सफल एवं आदर्श नागरिक बनकर, देश हित में अपना अतुलनीय योगदान
दे पाएंगे । खेल  विद्यार्थियों को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखने के साथ ही उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के आदर्श को भी
सिखाते हैं।   खेल प्रशिक्षिका हर्षिता पांडे ने विद्यार्थियों को इंडोर गेम के माध्यम से कैरम, टेबल टेनिस ,शतरंज सुडोकू ,लूडो आदि खेल खिला कर उनकी मानसिक शक्ति एवं एकाग्रता को बढ़ाया।

Join-WhatsApp-Group


दूसरी ओर खेल प्रशिक्षक भूपेंद्र रावत एवं आनंद सिंह ने विद्यार्थियों की शारीरिक वृद्धि स्फूर्ति ,स्वस्थता
एवं प्रतिभा को बनाए रखते हुए फुटबॉल, क्रिकेट ,बास्केटबॉल, बैडमिंटन ,लॉन टेनिस आदि आउटडोर खेलों का
प्रशिक्षण दिया।  उन्होंने समूह बनाकर मित्रता आधारित  खेल  प्रतियोगिताएं भी आयोजित कीं।  विद्यार्थियों ने पूर्ण रुचि से इसमें भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।  विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार श्री सी .एम.उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य  भारती सिंह ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराया।

To Top