देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं की प्रतिभा का कोई सानी नहीं है। हुनरमंद युवक युवतियां छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान छोड़ रहे हैं। मायानगरी मुंबई में उत्तराखंड कै टैलेंट की एक पूरी टीम इकठ्ठी हो रही है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेबसीरीज अवरुद्ध में देहरादून की बेटी करिश्मा रावत मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। अवरुद्ध एक वेबसीरीज है, जो पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है।
मूल रूप से टिहरी के चंद्रबदनी निवासी किशोर सिंह रावत और सरोज देवी की बेटी करिश्मा रावत ने सिर्फ सपने नहीं देखे बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए कदम भी सही दिशा में आगे बढ़ाए हैं। बता दें कि करिश्मा का परिवार वर्तमान में देहरादून के जोगीवाला में रहता है। पिता राजकीय इंटर कालेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक हैं जबकि मां गृहणी हैं। करिश्मा की पढ़ाई पर ध्यान दें तो बेटी की स्कूली शिक्षा हिंडोलाखाल में हुई।
करिश्मा रावत ने देहरादून एमकेपी पीजी कालेज से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद 2014 में मिस उत्तराखंड में मिस ब्यूटीफुल आइज टाइटल का खिताब जीता था। करिश्मा का हमेशा से फिल्म और ग्लैमर की दुनिया में जाने का सपना था। बेटी ने 2015 में मिस दून का खिताब जीतने के बाद 2016 में मुंबई जाने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई में करिश्मा ने कई विज्ञापनों में काम किया।
बता दें कि धारावाहिक पोरस में भी करिश्मा ने अहम किरदार निभाया था। करिश्मा को बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें साल 2018 में डायरेक्टर खुशबू झा की वेबसीरीज अवरुद्ध में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि इस वेबसीरीज की शूटिंग गुजरात में हुई है। अब यह वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई। करिश्मा की मानें तो पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित ये वेबसीरीज हॉरर कहानी है।
इस सीरीज में अलग किरदार पार्टी की जिद करते हैं और एक 25 सालों से बंद पड़े भवन में पहुंच जाते हैं। यहां ताला तोड़कर अंदर जाते हैं। जहां उनकी हत्या होने लगती है। जिसके बाद घर में रखी एक डायरी से राज खुलने शुरू हो जाते हैं। करिश्मा ने बताया कि वेबसीरीज को अच्छा प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी काम करते रहना पसंद करेंगी और उन्हें कई ऑफर भी मिल रहे हैं।