
Karun Nair: Cricket: Fifty: इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में एक खिलाड़ी ने भारत में तिहरा शतक जड़ा था। करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बनें थे। सभी को लगा होगा कि भारत को नया स्टार मिल गया है लेकिन किसे पता था, ये खिलाडी कुछ ही मुकाबलों के बाद बाहर हो जाएगा। साल 2018 में करुण को आखिरी बार इंग्लैंड दौरे के लिए ही चुना गया था लेकिन मौका नहीं मिला और फिर वो कभी टीम में शामिल नहीं किए गए।
2025 करुण के लिए नया रास्ता खोजकर लाया। घरेलू क्रिकेट में 9 शतक और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बल पर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें जगह मिली। पहली 5 पारियों में उन्हें स्टार्ट मिला लेकिन बड़ा स्कोर नहीं निकला। चौथे टेस्ट में बाहर हुए तो पांचवे में मौका मिला। करुण ने इस मौके को दो हाथों से पकड़ा और ओवल के मैदान पर करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 5वें टेस्ट मैच का पहला दिन जब खत्म हुआ, तब भारत का स्कोर 6 विकेट पर 204 रन है।
करुण नायर ने 3146 दिन बाद टेस्ट में फिफ्टी लगाई है। उन्होंने 90 गेंदों पर यह फिफ्टी पूरी की। भारतीय टीम को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत थी, जब नायर का अर्धशतक आया। भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना किया। करुण को इस मैच में बैटिंग के लिए 5वें नंबर पर भेजा गया है।






