Women Power

कशिश मेथवानी 2022 में बनी ब्यूटी क्वीन, अब CDS परीक्षा में मिला दूसरा स्थान !

Kashish Methwani
Ad

Army Success Story: Kashish Methwani From Glamour World to Olive Green Uniform: ग्लैमर वर्ल्ड की चमक-दमक से आर्मी की ऑलिव ग्रीन वर्दी तक का सफर तय करने वाली कशिश मेथवानी (Kashish Methwani) आज लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। 9 जनवरी 2001 को एक सिंधी परिवार में जन्मीं कशिश ने बचपन से ही अनुशासन (Discipline) और शिक्षा (Education) के मूल्यों को अपनाया। उनके पिता एक साइंटिस्ट (Scientist) हैं और रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के क्वॉलिटी एश्योरेंस विभाग (Quality Assurance Department) से डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हुए। मां शोभा मेथवानी (Shobha Methwani) पुणे के आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में शिक्षिका रही हैं।

कशिश मेथवानी की लाइफ स्टोरी (Life Story) बेहद रोचक है। उन्होंने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 (Miss International India 2023) का ताज पहनकर साबित किया कि सौंदर्य (Beauty) सिर्फ चेहरा नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस (Confidence) और इंटेलिजेंस (Intelligence) का कॉम्बिनेशन है। यह खिताब उनके लिए सिर्फ एक ‘बकेट लिस्ट’ (Bucket List) आइटम था। एनसीसी (NCC) के जरिए उन्हें सेना (Army) का सपना देखने का मौका मिला। गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में भाग लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट (All India Best Cadet Award) भी हासिल किया।

24 साल की उम्र में बन गईं रोल मॉडल (Role Model)


कशिश बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। आर्मी पब्लिक स्कूल से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) से बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री हासिल की। फिर बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science, IISc) में न्यूरोसाइंस (Neuroscience) पर रिसर्च की। उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से PhD का ऑफर मिला…लेकिन कशिश ने सेना में करियर (Career) को प्राथमिकता दी।

कॉलेज के दौरान उनका रुझान ब्यूटी प्रतियोगिताओं (Beauty Pageants) की तरफ हुआ और साल 2023 में उन्होंने मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता। हालांकि उन्हें मॉडलिंग (Modeling) और एक्टिंग (Acting) के ऑफर्स मिले…पर उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया। एनसीसी एयर विंग (NCC Air Wing) जॉइन करना उनका जीवन का टर्निंग पॉइंट (Turning Point) साबित हुआ।

2021 में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व (Representing Maharashtra) करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया और प्रधानमंत्री से ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट ट्रॉफी (All India Best Cadet Trophy) प्राप्त की। एनसीसी ने उन्हें लीडरशिप (Leadership) मोटिवेशन (Motivation) और सहनशक्ति (Endurance) सिखाई…जिससे सेना जॉइन करने का फैसला मजबूत हुआ।

CDS Exam Rank और सेना में एंट्री


कशिश ने UPSC CDS 2024 (UPSC CDS Exam 2024) में ऑल इंडिया रैंक 2 (All India Rank 2) हासिल की। CDS पास करने के बाद उन्हें ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA, Chennai) में एंट्री मिली। 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग (Tough Training) के बाद 6 सितंबर 2025 को उन्हें लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के रूप में कमीशन किया गया और वे आर्मी एयर डिफेंस रेजिमेंट (Army Air Defence Regiment) में शामिल हुईं।

ट्रेनिंग (Training) के दौरान कशिश ने AAD Medal (Highest Merit), Sikh LI Regiment Medal (March & Shoot), Drill & Discipline Badge और शूटिंग (Shooting) में गोल्ड (Gold) जीते। उन्होंने बास्केटबॉल (Basketball), वॉलीबॉल (Volleyball) और हैंडबॉल (Handball) में अकादमी (Academy) का प्रतिनिधित्व भी किया।

कशिश मेथवानी नेशनल लेवल पिस्टल शूटर (National Level Pistol Shooter), बास्केटबॉल प्लेयर (Basketball Player), तबला वादक (Tabla Player), भरतनाट्यम डांसर (Bharatanatyam Dancer), क्विजर (Quizzer) और डिबेटर (Debater) भी हैं। उन्होंने ‘क्रिटिकल कॉज’ NGO (Critical Cause NGO) की स्थापना की…जो प्लाज्मा (Plasma) और ऑर्गन डोनेशन (Organ Donation) की जागरूकता फैलाता है।

कशिश की सफलता (Success Story) साबित करती है कि सौंदर्य और ताकत (Beauty & Strength) साथ चल सकते हैं। उनका जीवन युवाओं को प्रेरित करता है कि सही माइंडसेट (Mindset) और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top