Nainital-Haldwani News

जरूरी खबर, काठगोदाम से देहरादून जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 मई को रद्द रहेगी


हल्द्वानी: देहरादून जाने वाली रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि राजधानी जाने वाली चार ट्रेनें 20 मई को रद्द रहेंगी। इसमें काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली नैनी जून जनशताब्दी ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा ऋषिकेश जाने वाली छह ट्रेनें ऐसी हैं जो 17 मई से 20 मई तक केवल हरिद्वार तक संचालित होगी।

गौरतलब है कि मोतीचूर यार्ड में पीएनआई और एनआई कार्य के लिए 12 से 20 मई तक ब्लॉक रहेगा। इसी वजह से ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 12 मई से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआई व एनआई कार्य के लिए ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। खासकर 20 मई को मोतीचूर स्टेशन के मध्य ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गार्डर रखने का कार्य किया जाएगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि काठगोदाम से दून सुबह जाने वाली ट्रेन 20 मई को रद्द रहेगी।

Join-WhatsApp-Group

ये ट्रेनें 20 मई को रद्द रहेंगी

गाड़ी संख्या 12092 काठगोदाम- देहरादून

गाड़ी संख्या 12091 देहरादून-काठगोदाम

गाड़ी संख्या 04374 देहरादून-सहारनपुर

गाड़ी संख्या 04373 सहारनपुर-देहरादून

इसके अलावा ट्रेन संख्या 12017 नई दिल्ली- देहरादून 20 मई को देहरादून की जगह हरिद्वार तक आएगी। गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश 19 को ऋषिकेश की जगह पर हरिद्वार तक ही चलेगी। जबकि ट्रेन 14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश 17 और 19 मई को ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक आएगी। इसके साथ ही 12018 देहरादून-नई दिल्ली 20 मई को देहरादून की जगह हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी।

To Top