Nainital-Haldwani News

शराब पीकर रोडवेज बस चलाने पर काठगोदाम डिपो का चालक SUSPEND


हल्द्वानी: रोडवेज के कर्मियों द्वारा की जाने वाली लापरवाही सवारियों के साथ साथ खुद रोडवेज को भी दिक्कतों में डालती हैं। आए दिन कोई ना कोई मामला प्रकाश में आ जाता है। इसी कड़ी में इस बार काठगोदाम डिपो के बस चालक को बर्खास्त किया गया है। संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी की बर्खास्तगी का कारण उनके द्वारा की गई एक बड़ी लापरवाही है।

आपको बता दें कि काठगोदाम देवाल – काठगोदाम मार्ग पर चलने वाली काठगोदाम डिपो की बस के चालक को पांच जनवरी को शराब पिए हुए पकड़ा गया। बैजनाथ नामक स्थान पर वाहन को पुलिस ने चेक किया तब चालक के मदिरापान किए होने का खुलासा हुआ। जिसके बाद बैजनाथ थाना प्रभारी ने वाहन को सीज कर दिया था।

इसी के साथ काठगोदाम डिपो के संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की गई थी। जांच करने के बाद रिपोर्ट को डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने दस जनवरी को काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक को सौंपा गया था। जिसके बाद सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी को बर्खास्त करने के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि 12 सितंबर 2021 को देहरादून मार्ग पर ऐसे ही एक प्रकरण में पुलिस द्वारा वाहन को सीज किया गया था। जिसमें संविदा चालक द्वारा दस हजार रुपये जुर्माना भी भरा गया था। बाद में वाहन को न्यायालय के माध्यम से अवमुक्त कराया गया। अब चालक को बर्खास्त किया गया है।

To Top