
Kathgodam : Train: Kanpur Central: कानपुर सेंट्रल और बरेली के बीच सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परिचालन कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इसमें सबसे बड़ा असर 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस पर पड़ा है, जिसे 30 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में तय दिनों पर चलती थी और बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा प्रदान करती थी।
रेलवे के अनुसार, 12210 काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 8, 15, 22 और 29 सितंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह, 12209 कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम के लिए निर्धारित ट्रेन 9, 16, 23 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा, जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए भूस्खलन के चलते 12470/12469 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस पहले से ही स्थगित है।
इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने के बाद बरेली और कानपुर सेंट्रल के बीच केवल एक नियमित विकल्प बचा है—22446/22445 अमृतसर-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस। यह ट्रेन सप्ताह में केवल सोमवार और मंगलवार को ही संचालित होती है। ट्रेनों की संख्या कम होने से इस रूट पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ गया है और सुपरफास्ट एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग तेज़ी से भर रही है।
इधर, पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ अन्य गाड़ियों को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है। 22 सितंबर को गोरखपुर से रवाना होने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 27 सितंबर को जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 12588 अमरनाथ एक्सप्रेस और 23 सितंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस भी निरस्त की गई हैं।
इस तरह, सितंबर महीने में यात्रियों को विशेष रूप से कानपुर-बरेली और उत्तर भारत से जम्मू की ओर यात्रा करने के लिए सीमित विकल्प मिलेंगे। रेलवे ने फिलहाल यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति और बुकिंग की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।






