Nainital-Haldwani News

काठगोदाम से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, अब नवंबर तक होगा संचालन


Haldwani news: Railway News Updates: नैनीताल जिले से मुबंई को प्रतिदिन कई यात्री सफर करते हैं। लेकिन काठगोदाम से मुबंई के बीच कोई नियमित ट्रेन ही नहीं हैं। जिसके चलते यात्रियों को मुबंई पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन रेलवे अपने यात्रियों के लिए हमेशा से बड़े कदम उठाता आया है। इसी क्रम में रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए इन दोनों शहरों के बीच चार महीने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई थी। और अब इस ट्रेन को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। ( Kathgodam-Mumbai Summer special train )

नवंबर तक चलेगी ट्रेन

बता दें कि पर्यटन सीजन के शुरु होते ही रेलवे ने काठगोदाम से मुबंई के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई थी। जिसकी अवधि चार महीने थी। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस ट्रेन की समय अवधि को अब दो महीने और बढ़ा दिया गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2.20 पर पहुंचती है और यह ट्रेन इसी दिन शाम को 5.30 बजे मुबंई के लिए रवाना हो जाती है। ( Kathgodam-Mumbai Summer special train Time extended )

Join-WhatsApp-Group

छह जून से शुरु हुआ था ट्रेन का संचालन

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन का संचालन छह जून से शुरु होकर सितंबर तक होना था, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और रेलवे की आमदनी के बढ़ने पर इस ट्रेन को एक नवंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है। इसके चलते दोनों शहरों के यात्रियों को भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी आसानी होगी।

To Top