Nainital-Haldwani News

त्योहारों के सीजन को देखते हुए स्पेशल अभियान पर निकली काठगोदाम रेलवे पुलिस


काठगोदाम: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। बाजार पैक हैं। एक जगह से दूसरे स्थान जाने के लिए रेलवे और बस स्टेशन में भीड़ लगी हुई है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाए गए नियमों का पालन हो, इस पर पुलिस व प्रशासन की नजर बनी हुई है। त्योहारों के सीजन में ठगी के मामलों में बढ़ोतरी होती है। इसकों लेकर भी जनता को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में काठगोदाम रेलवे पुलिस भी स्पेशल जागरूकता मिशन पर निकली हुई है। रेलवे ने ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए महिलाओं से मेरी सहेली योजना के तहत सहायता लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज में होगी 350 से अधिक ड्राइवरों की भर्ती, सड़कों पर दौड़ेंगी अधिक बसें

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अब कम समय में पूरा होगा सफर, 800 किमी डबल लेन सड़कों का होगा निर्माण

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने यात्रियों से अपने सामान का स्वयं ख्याल रखते हुए जहरखुरानी व स्नैचिंग करने वालों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान यात्रियों को कोरोना वायरस के तहत सोशल डीस्टंसिग का पालान कराते हुए यात्रियों को मास्क भी वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: छोटे वाहनों के लिये भी डायवर्जन तय, सिंधी चौराहे समेत इन जगहों पर नो एंट्री

यह भी पढ़ें: देहरादून से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन, पहले से कम वक्त में पूरी होगी यात्रा

मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम में गाड़ी संख्या 03020 से रवाना हो रहे यात्रियों को जागरूकता अभियान तहत के अहम जानकारियां दी। रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर सुरक्षा हेल्प लाइन 182 पर कॉल किया जा सकता है। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी कि सहयात्रियों से खानपान की वस्तु न ले। यात्रा के दौरान खाना की सामाग्री केवल आईआरसीटीसी वेंडरों से ही खरीदें।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:सिर से उठा पिता का साया,चलिए बच्चों के लिए मिलकर बढ़ाए मदद का हाथ

यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिये रेलवे की तैयारी, 25 मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों का सफर होगा आसान

To Top