Uttarakhand News

कौशल एकेडमी इंटरनेशनल को मिला सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट संस्थान का खिताब

Ad

Kaushal Academy: Haldwani: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक शिक्षण संस्थान कौशल एकेडमी इंटरनेशनल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए इस वर्ष भी प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट संस्थान का खिताब हासिल किया है। यह सम्मान संस्थान को लगातार दूसरे वर्ष प्रदान किया गया है, जिससे नगर सहित पूरे क्षेत्र में गौरव का माहौल है।

कौशल एकेडमी इंटरनेशनल से प्रशिक्षित विद्यार्थी आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। संस्थान के छात्र विश्व के नामचीन ब्रांड्स जैसे एमिरेट्स, बुर्ज अल अरब, पाम जुमेरा, अटलांटिस, बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, दुबई मॉल, आईएमजी वर्ल्ड, ग्लोबल विलेज और ग्रीन प्लेनेट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं। कई छात्र 18 से 24 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज प्राप्त कर रहे हैं।

संस्थान द्वारा संचालित तीन वर्षीय अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्रोग्राम की विशेषता यह है कि इसमें छात्रों के लिए विदेश में प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। इससे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को भी वैश्विक मंच पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रधान सलाहकार डॉ. गिरीश घुगत्याल ने सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में संस्थान से जुड़े 1000 से अधिक युवा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top