Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के दो छात्रों का IDHM में चयन, दुबई के लिए रवाना होंगे सुमित और यशपाल

Ad

Uttarakhand: Haldwani: कौशल एकेडमी इंटरनेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (KAIIMT) ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संस्थान के दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए दुबई में हुआ है। यह अवसर उन्हें होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अनुभव हासिल करने और करियर को नई दिशा देने का मौका प्रदान करेगा।

दोनों छात्र संस्थान द्वारा संचालित इंटरनेशनल डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (IDHM) कोर्स में अध्ययनरत हैं। इस कोर्स की विशेषता यह है कि इसमें विद्यार्थियों को दो वर्ष का विदेशी इंटर्नशिप प्रोग्राम शामिल किया गया है, जिससे उन्हें न केवल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की कार्यप्रणाली को भी करीब से समझने का अवसर मिलता है।

संस्थान के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर शर्मा ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कौशल एकेडमी हमेशा से निर्धन और प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित रही है। यहां छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स में विशेष शुल्क छूट और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है, ताकि कोई भी आर्थिक स्थिति उनकी प्रगति में बाधा न बन सके।

उन्होंने कहा कि इन छात्रों का चयन केवल उनके परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह साबित करता है कि अवसर और सही मार्गदर्शन मिलने पर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top