Pithoragarh News

घर भी संभाला और पढ़ाई भी जारी रखी… अब पिथौरागढ़ की कविता वर्मा को मिली UKPSC परीक्षा में सफलता


Uttarakhand news: Kavita Verma: आज उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली उत्तराखंड की बेटियां न केवल अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि देवभूमि के नाम का परचम पूरे देश में भी लहरा रही हैं। अपनी मेहनत से राज्य की बेटियां देश-विदेश में नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं। एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने राज्य का नाम रोशन किया है। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्सिटेंट प्रोफेसर का मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं कविता वर्मा की। ( Kavita Verma )

जन्तु विज्ञान विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर

बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रोडी पाली निवासी कविता वर्मा ने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर जन्तु विज्ञान विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है। कविता वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के सिसौना कल्याणपुर के सितारगंज की निवासी है। कविता वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ के पारस पब्लिक स्कूल तथा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज रोडी पाली से पूर्ण की है। इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा एल एस एम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ से पूर्ण की। और उन्होंने CSIR, NET, UGC, JRF in life science, U set in life science में भी विशेष उपलब्धियां हासिल की है। वर्तमान में कविता पीएचडी कर रही हैं। और इस के साथ सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा गेस्ट फैकल्टी के पद पर कार्यरत हैं। ( Kavita Verma of Pithoragarh became assitant professor )

Join-WhatsApp-Group

परिवार में जश्न का माहौल

कविता वर्मा के पति प्रवीन वर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। कविता के पिता शमशेर बहादुर बीएसएफ में कार्यरत हैं और माता लक्ष्मी देवी गृहणी है। कविता वर्मा की इस विशेष उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। कविता की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top