Kemu Buses: Haldwani: कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केमू) जल्द ही कुमाऊं क्षेत्र के 10 से अधिक नए मार्गों पर बस सेवा शुरू करने जा रही है। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।
आटीए की बैठक का इंतजार
इस नई बस सेवा के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण (आटीए) की बैठक का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रहा है। बैठक के बाद, इन मार्गों पर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
नई बस सेवा के संभावित मार्ग
केमू के अधिशासी निदेशक, हिम्मत सिंह नयाल ने बताया कि कई ऐसे मार्ग हैं जिन पर अब तक बस सेवा नहीं थी। इनमें हल्द्वानी से टनकपुर, टनकपुर से चंपावत, धारचूला से पिथौरागढ़ और मुनस्यारी से अल्मोड़ा के बीच बस सेवा शुरू करने की योजना है। इसके अलावा, कुछ संपर्क मार्गों पर भी बसें चलाने की योजना बनाई गई है।
बसों का संचालन जल्द शुरू होगा
नयाल ने कहा कि परिवहन प्राधिकरण की बैठक में अनुमति मिलने के बाद, मार्च के पहले सप्ताह में इन नए मार्गों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
