Uttarakhand News

उत्तराखंड में 4 अक्तूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, 3.5 लाख खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम


Uttarakhand news: उत्तराखंड में खेल महाकुंभ का आगाज होने वाला है। दरअसल उत्तराखंड में साल 2017 से हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसका मकसद राज्य में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना है। ( Khel Mahakumbh )

साढ़े तीन लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

बता दें कि उत्तराखंड में खेल महाकुंभ का आगाज चार अक्तूबर से होगा, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग साढ़े तीन लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। महाकुंभ की शुरुआत में 662 न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं से होगी। जिसके बाद ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। फिलहाल खेलों की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है। गुरुवार को खेल के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने जिले के अफसरों संग बैठक की, जिसमें महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और निर्देश दिए हैं। ( Khel Mahakumbh will start from 4h october in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

2017 से हो रहा है आयोजन

उत्तराखंड में साल 2017 से हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मकसद राज्य में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना। साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना है, जिन्हें आगे चलकर राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जा सके। इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले बच्चों की संख्या हर साल बढ़ रही है। पिछले दो साल में दो से ढाई लाख बच्चों ने कई खेलों में प्रतिभाग किया था, लेकिन इस वर्ष लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया गया है। ( Three and a half lakh players will participate )

To Top