Nainital-Haldwani News

खुशबू ने नेट परीक्षा पास कर किया नैनीताल शहर का नाम रोशन, पिता पेशे से हैं टेलर


नैनीताल: जब हौसला बुलंद हो तो मुश्किल डगर भी आसान हो जाती है और हर सपना साकार होता दिखाई देता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नगर में टेलर का काम करने वाले राजकुमार की बेटी खुशबू ने। उन्होंने नेट परीक्षा पास कर नैनीताल का नाम रोशन किया है। गरीब परिवार की बेटी की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि नेट पास करने वाली खुशबू का सपना है कि वो आईएएस बने और पहाड़ में अपने लोगों की सेवा करें। खुशबू आर्या के पिता शहर में 1977 से टेलर मास्टर है और सरदार संस के लिए ड्रेस डिजाइनर का काम करते है। वहीं माता जया राज गृहणी है।

यह भी पढ़े:नैनीताल: तीन युवकों ने किशोरी को घर से उठाया,परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: एक महीने पहले शुरू हुए डोबरा-चांठी पुल पर बिछी मास्टिक के जोड़ो में पड़ी दरार

बता दें कि खुशबू आर्य ने नैनीताल के मोहनलाल साह विद्यामंदिर से 12 की परीक्षा पास की। जिसके बाद दिल्ली के गार्गी कॉलेज से राजनीतिशास्त्र से बीए और उनके बाद एमए ऑनर की पढ़ाई की। इधर बेटी की कामयाबी से परिवार में खुशी का मौहोल है और पिता राजकुमार कहते है कि कोरोना संक्रमण के चलते बेटी परीक्षा देने नहीं जा रही थी, लेकिन बेटी को खतरे के बाद भी वो अपने साथ परीक्षा देने रुड़की ले गए।

राजकुमार कहते हैं कि बेटी के लिए कभी कोई कमी नहीं कि लेकिन उन्हें यकीन है कि एक दिन उनकी बेटी उनका सपना पूरा करेगी। राजकुमार कहते है कि वर्ष 1977 में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो नैनीताल कमाई के लिए आ गए थे, जिसके चलते पढ़ाई नही कर सके लेकिन बच्चे में अपना सपना पूरा करना था तो उनके लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। खुशबू आर्या बताती हैं कि 5 साल की मेहनत के बाद मुकाम मिला है जिसके लिए दिन रात मेहनत की है खुशबू कहती हैं कि वो आईएएस बनना चाहती हैं ताकि पहाड़ के लोगों की मदद कर सकें और समाज मे शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काम कर सकें।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड:बारात लौटने पर दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़, टूटी पाल, 20 लोग घायल, चार गंभीर

यह भी पढ़े:ओखलाकांडा के सतीश ने गरीबी को पीछे छोड़ते हुए उत्तीर्ण की UCG की परीक्षा,युवाओं के लिए बने आदर्श

To Top