Pithoragarh News

पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने देश के लिए जीता स्वर्ण पदक

Khushi Chand
Ad

Pithoragarh, Uttarakhand: Young boxer Khushi Chand has made India proud by winning a gold medal at the Asian Boxing Championship in Bahrain: उत्तराखंड की बेटियां लगातार खेल जगत में अपना परचम लहरा रही हैं। बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट या बॉक्सिंग हर क्षेत्र में राज्य की प्रतिभाशाली बेटियां देश का नाम ऊंचा कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने इतिहास रच दिया है। खुशी चंद ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में अंडर-17 बालिका वर्ग (44-46 किग्रा भार वर्ग) में स्वर्ण पदक जीतकर देश का झंडा बुलंद किया है।

चीन की बॉक्सर को फाइनल में हराया

खुशी ने अपने फाइनल मुकाबले में चीन की बॉक्सर लूओ जिन्शियु को शानदार तरीके से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने पहले राउंड में जॉर्डन की अल रहमई रीम, क्वार्टर फाइनल में सऊदी अरब की खिलाड़ी, और सेमीफाइनल में मंगोलिया की अल्तानजुल को मात दी थी। उनके इस प्रदर्शन से भारत को गर्व का एक और सुनहरा पल मिला है।

परिवार में जश्न, बहन निकिता भी रही मेडल विनर

खुशी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे पिथौरागढ़ में खुशी की लहर है। परिजनों और ग्रामीणों में गर्व और उत्साह का माहौल है। खास बात यह है कि खुशी की बड़ी बहन निकिता चंद भी बॉक्सिंग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं। दोनों बहनों की इस उपलब्धि ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है।

पटियाला में लिया विशेष प्रशिक्षण

प्रतियोगिता से पहले खुशी ने एनआईएस पटियाला में 23 सितंबर से 20 अक्टूबर तक विशेष प्रशिक्षण लिया था। खुशी का कहना है कि यह ट्रेनिंग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और खेल में सुधार लाने में बेहद मददगार रही। खुशी चंद की इस शानदार उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में नया इतिहास रचने का सामर्थ्य रखती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top