IPL 2024 Final Match Result: KKR IPL 2024 Winner: Gautam Gambhir Mentor:
कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL 2024 की ट्रॉफी जीतकर अपने प्रशंसकों को गौरवांवित किया है। जीत की जितनी खुशी टीम को हुई है उतनी ही खुशी सभी फैंस को भी मिली है। कोलकाता के शानदार प्रदर्शन के अतिरिक्त इस जीत का श्रेय गौतम गंभीर को भी दिया जा रहा है। बता दें कि गैतम गंभीर की वापसी के बाद कोलकाता ने IPL में अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती है। गौतम की वापसी से टीम के अत्मविश्वास में बढ़त को सीजन की शुरूआत से ही देखा गया। 2014 के बाद कोलकाता लंबे समय तक संघर्ष करती नजर आई थी। (Gautam Gambhir Mentor KKR)
केकेआर को जिताई तीसरी IPL ट्रॉफी
केकेआर ने इस सीजन खेले गए 16 मुकाबलों में से 11 में जीत दर्ज की। इन 16 मुकाबलों में से केकेआर को 3 में हार का सामना करना पड़ा वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता और हैदराबाद का फाइनल मुकाबला देश-विदेश में देखा गया। हैदराबाद की टीम फाइनल मुकाबले में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बदले में कोलकाता ने मात्र 10.3 ओवर में 114 बनाकर यह मैच 8 विकेटों से जीत लिया। पूरे सीजन धमाकेदार शुरूआत करने वाली हैदराबाद की टीम को केकेआर ने लगातार तीसरी बार हार का स्वाद चखाया। टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर ने अपने सभी खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखा। उनके विश्वास और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टीम को मिली जीत ने उनकी तैयारियों को भी प्रदर्शित किया। (KKR Third IPL Trophy)
सवालों के घेरे में थे गौतम गंभीर
शानदार ओपनिंग करने वाली हैदराबाद की टीम कोलकाता के खिलाफ फाइनल मैच में शुरू से ही बैकफुट पर नजर आई। हेड एंड शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने आए लोगों का स्टार्क की लहराती गेंद और हैदराबाद की लड़खड़ाती पारी देखकर दिल टूट गया। बता दें कि स्टार्क को IPL 2024 के ऑक्शन में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा था। स्टार्क को खरीदने के बाद गौतम को सवालों के कठघरे में खड़ा होना पड़ा था। लेकिन केकेआर को 2012 और 2014 में ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का धैर्य नहीं डगमगाया। उन्होंने सभी अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव और युवा खिलाड़ियों के जोश पर विश्वास जताते हुए केकेआर के हिस्से में एक और IPL ट्रॉफी जोड़ दी। (Mitchel Starc Auction Price)