अल्मोड़ा: पहाड़ पर गाड़ी चलाना वैसे भी बड़े ही रिस्क का काम होता है और यदि ये काम शराब के नशे में किया जाए तो रिस्क जान तक आ सकता है। अब अल्मोड़ा पुलिस ने केमू बस के चालक को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस एक्शन की तारीफ हर जगह इसलिए भी हो रही है क्योंकि जब पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया तो वो नशे की हालत में 30 सवारियों को बैठाकर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब पीकर केएमओयू की बस चला रहे चालक को गिरफ्तार किया। दरअसल, बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान धारानौला से रामगढ़ जा रही केमू बस (वाहन संख्या यूके-04 पीए-0093) को रोककर चालक से पूछताछ की तो वो नशे में पाया गया। हैरानी वाली बात ये है कि बस में 30 यात्री बैठे हुए थे।
ऐसे में पुलिस ने आरोपित चालक विजय सिंह के खिलाफ मोटर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बस को भी सीज कर दिया गया। जबकि बस की सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। कहना लाजमी होगा कि पुलिस की सतर्कता से 30 यात्रियों की जान बच गई। टीएसआइ सुमित पांडे का कहना है कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।