
देहरादून: स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, ग्राम व पोस्ट बहादरपुर, जट में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।
जांच में पाया गया कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान उनकी कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं रही और गंभीर लापरवाही सामने आई। इस पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर कोई आंच न आए, इसके लिए जिला प्रशासन सख्ती से निगरानी कर रहा है और लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।






