
Dehradun Helicopter Service : Heritage Aviation : Dehradun to Gauchar : Uttarakhand Tourism : Helicopter Flight India : New Air Route : Dehradun News : Uttarakhand News: देहरादून और गौचर के बीच हवाई सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। हेरिटेज एविएशन की नई हेली सेवा 6 दिसंबर यानि आज से शुरू होने जा रही है और इसकी बुकिंग पहले ही चालू हो चुकी है। यात्रियों में इस नई सुविधा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह सेवा पहाड़ी क्षेत्रों तक तेज और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करेगी।
यह सेवा छह सीटों वाले हेलिकॉप्टर से संचालित होगी….जो देहरादून से उड़ान भरकर नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर तक पहुंचेगा। वापसी में भी वही रूट अपनाया जाएगा। पहली फ्लाइट देहरादून से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी और गौचर से सुबह 11:00 बजे वापस लौटेगी। दूसरी फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे देहरादून से टिहरी के लिए रवाना होगी और गौचर से 3:00 बजे प्रस्थान करके श्रीनगर और टिहरी होकर 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इस नई हेली सेवा के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंच पहले की तुलना में आसान और तेज होगी। यात्रियों को समय की बचत के साथ अधिक सुविधा मिलेगी और इसके साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह सेवा न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षक साबित होगी और उत्तराखंड में हवाई यात्रा को नए स्तर पर ले जाने में मदद करेगी।






