हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने अलग अंदाज और जनता के साथ उनके खुलेपन के लिए काफी जाने जाते हैं। यही खासियत उन्हें लोगों का प्रिय अधिकारी भी बनाती है। कमिश्नर रावत जनता दरबार लगाते रहते हैं ताकि आम जनता की समस्याओं का निस्तारण होता रहे।
आज कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में अपने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में भूमि विवाद से लेकर विद्युत विभाग से जुड़ी परेशानी फरियादियों ने कुमाऊं कमिश्नर के सामने रखी।
इस दौरान हल्द्वानी कालिका कॉलोनी से पहुंची महिलाओं ने विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे पोलों के संबंध में सुरक्षा को लेकर आपत्ति भी जताई। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग चाहे तो दूसरे रूट पर भी पोल लगा सकता है।
इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को होमवर्क करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एक मामले में विधवा बुजुर्ग महिला की जमीन पर दो मंजिला इमारत बनाने का मामला सामने आया जिसमें कुमाऊं कमिश्नर ने महिला की फरियाद को सुनकर आपसी सहमति से मामले का हल खोजने के निर्देश दिए हैं।