Kathgodam: Train: Kumbh: कुमाऊं से कुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05312/05311 काठगोदाम-झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025
को तथा झूसी से 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को 05 फेरों के लिये निम्नवत
किया जायेगा।
05312 काठगोदाम-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025
को काठगोदाम से 13.50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 14.07 बजे, लालकुआँ से 14.50 बजे, किच्छा से
15.14 बजे, बहेड़ी से 15.32 बजे, भोजीपुरा से 17.00 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे,
मैलानी से 20.15 बजे, सीतापुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.30 बजे, बस्ती से 02.10 बजे,
गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.22 बजे, मऊ से 07.45 बजे, वाराणसी
सिटी से 10.05 बजे, वाराणसी से 10.20 बजे तथा बनारस से 10.35 बजे छूटकर झूसी 13.00 बजे
पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05311 झूसी-काठगोदाम कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25
फरवरी, 2025 को झूसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 17.10 बजे, वाराणसी से 17.25 बजे,
वाराणसी सिटी से 17.45 बजे, मऊ से 19.30 बजे, भटनी से 21.02 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे,
गोरखपुर से 22.50 बजे, बस्ती से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.20 बजे, सीतापुर से 03.40 बजे,
मैलानी से 06.30 बजे, पूरनपुर से 07.25 बजे, पीलीभीत से 08.45 बजे, भोजीपुरा से 10.30 बजे, बहेड़ी से
11.12 बजे, किच्छा से 11.32 बजे, लालकुआँ से 12.50 बजे तथा हल्द्वानी से 13.35 बजे छूटकर
काठगोदाम 13.55 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों
सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।