Nainital-Haldwani News

NDA: हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल ने रौशन किया नाम, पूरे देश में पाया दूसरा स्थान


हल्द्वानी: एनडीए परीक्षा के परिणाम आ गए हैं और उत्तराखंड के कई बच्चों ने प्रदेश का नाम रौशन किया है। हल्द्वानी पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन हो गया है। खास बात तो यह है कि कुशाग्र को पूरे देश में दूसरी रैंक मिली है। कुशाग्र की यह सफलता केवल उनके परिवार की ना होकर पूरे शहर, जिले और हमारी देवभूमि की है।

बता दें कि कुशाग्र को एनडीए परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसायी हैं और उनकी माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। कुशाग्र के परिवार में उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम कौशांबी है। कौशांबी पिलहाल वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से बीए, बीएड कथक की पढ़ाई कर रही हैं।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि कुशाग्र ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हल्द्वानी स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से की थी। इसके बाद वह कक्षा नौ से कक्षा 12 की पढ़ाई के लिए सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल चला गया था। कुशाग्र का कहना है कि उसकी सफलता का श्रेय घर परिवार, माता पिता और गुरुजनों को जाता है। कुशाग्र को सेना मे जाने का सपना क्यों आया, यह भी एक रोचक कहानी है।

दरअसल, कुशाग्र का कहना है कि कक्षा आठ में उसने भारतीय नौसेना अकादमी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री देखी थी, जिसने उसे भारतीय नौसेना में शामिल होने का सपना दिखाया। जज्बा ऐसा था कि कुशाग्र ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की। कुशाग्र कक्षा 12 में स्कूल का एकेडमिक कैप्टन भी रहा। इसी से कुशाग्र के मेधावी होने का पता चलता है।

To Top