Tehri News

टिहरी की कुट्टी रावत को बधाई दें, UKPSC परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर


Tehri news: Kutti Rawat bagiyal: शायद ही कोई क्षेत्र हो जहां उत्तराखंड की बेटियां अपनी छाप नहीं छोड़ती हों। अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली उत्तराखंड की बेटियां न केवल अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि देवभूमि के नाम का परचम पूरे देश में भी लहरा रही हैं।एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने राज्य का नाम रोशन किया है। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के परिणामों में समूचे प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है। और असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं। हम बात कर रहे हैं कुट्टी रावत बगियाल‌ की। ( Kutti Rawat bagiyal )

पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की

बता दें कि मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के बागी गांव की रहने वाली कुट्टी रावत बगियाल‌ ने अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई है। इतना ही नही मां बनने के बाद उन्होंने गृहस्थी के कामों के साथ ही उलझकर रह जाती है वहीं कुट्टी रावत ने 2018 में मातृत्व सुख प्राप्त होने के पश्चात भी न केवल अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रखी बल्कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन के 

Join-WhatsApp-Group

इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने वर्ष 2020 में पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान भूगोल विषय में UGC नेट और वर्ष 2021 में JRF जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा 99.97 परसेंटाइल से उत्तीर्ण की। ( Kutti Rawat of tehri garhwal became Assistanat Professor )

आईएएस अधिकारी बनने का है सपना

कुट्टी रावत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने पिता ममराज रावत के घर (नोघर) से SRK पब्लिक स्कूल लंबगांव और केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड से प्राप्त की। वहीं उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लंबगांव से प्रथम श्रेणी (होनॉर्स) से उत्तीर्ण की। जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा की डिग्री फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव से प्रथम श्रेणी में हासिल की है। वर्तमान में कुट्टी रावत DAV PG कॉलेज देहरादून से Phd कर रही हैं। कुट्टी का सपना है कि वे भविष्य में एक सफल आईएएस अधिकारी बनें और समाज की सेवा करें। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति दीपक बगियाल, परिवार और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। कुट्टी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। उनकी इस विशेष सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top