Almora News

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन को बधाई…ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता

Ad

Lakshya Sen: Almora: Final: Australia Open 2025: अल्मोड़ा निवासी और भारतीय बैडमिंटन के उभरते सितारे लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में उन्होंने जापान के युशी तनाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराते हुए सीजन की धमाकेदार शुरुआत की। यह मुकाबला मात्र 38 मिनट चला, जिसमें सेन ने शुरुआत से अंत तक नियंत्रण बनाए रखा और विरोधी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पिछले कुछ महीनों से लक्ष्य फॉर्म की तलाश में थे। पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रहना और हांगकांग सुपर 500 में उपविजेता बनकर रह जाना उनके लिए निराशाजनक रहा था। इससे पहले उन्होंने अपना अंतिम बड़ा खिताब पिछले साल लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 में जीता था।

दिलचस्प बात ये रही कि जहां सेमीफाइनल में लक्ष्य को कोर्ट पर 85 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा, वहीं फाइनल एकतरफा साबित हुआ। तनाका का खेल बिखरा हुआ दिखाई दिया—गलत शॉट चयन, असफल स्मैश और बेसिक त्रुटियों ने उनकी मुश्किलें बढ़ाईं। इसके विपरीत, सेन ने धैर्य, सटीक प्लेसमेंट और ठोस रणनीति के दम पर जीत सुनिश्चित की।

यह खिताबी जीत न सिर्फ लक्ष्य की वापसी का संकेत है, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंटों के लिए एक मजबूत संदेश भी। भारतीय बैडमिंटन फैंस अब एक बार फिर उनसे नई उम्मीदें जोड़ने लगे हैं। लक्ष्य के फाइनल जीतने के बाद उन्हें अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड से बधाई मिल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top