Nainital-Haldwani News

भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने किए कैंची धाम के दर्शन, नीम करोली बाबा का लिया आशीर्वाद


kainchi Dham: Neem karoli Baba: Lakshya Sen: उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पिछले कुछ वर्षों से भारत के विख्यात लोग भी नीम करौली बाबा के दर्शन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। ये बाबा की शक्ति ही है कि बहुत दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहै हैं। अब इस लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का नाम भी जुड़ गया है। भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने के बाद नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे। उन्होंने अपने माता-पिता और उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव के साथ बाबा का आशीर्वाद लिया। ( Lakshya Sen visited Kainchi Dham )

लक्ष्य सेन पहुंचे कैंची धाम

लक्ष्य सेन बीते शनिवार को कैंची धाम पहुंचे। उन्होंने नीम करौली बाबा के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। लक्ष्य सेन ने बताया कि पेरिस ओलंपिक खेल के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। और अब उनका पूरा ध्यान 2028 में होने वाले ओलंपिक पर है। वह इसके लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे और अपनी कमियों पर काम करेंगे। तो वहीं आने वाले समय में कई इंटरनेशनल मुकाबले होने वाले हैं, जिन्हें जीतना ही उनका लक्ष्य है। ( Lakshya Sen visited Kainchi Dham with family )

Join-WhatsApp-Group

ओलंपिक में रहा शानदार प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय शटलर हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी और हमवतन एचएस प्रणय जैसे खिलाड़ियों पर जीत हासिल की। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चोउ टिएन-चेन को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए। और अपना पहला ओलंपिक पदक जीतने से चूक गए। ( Lakshya Sen visited Kainchi Dham with family after paris olympics )

To Top