Almora News

चौखुटिया गाँव के ललित नेगी का इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन

Ad

Kaushal Academy: Haldwani: कुमाऊँ के चौखुटिया गाँव के ललित नेगी का चयन अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए दुबई में हुआ है। ललित ने कौशल एकेडमी इंटरनेशनल में अंतर्राष्ट्रीय होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लिया था, जिसमें दो वर्ष का विदेश प्रशिक्षण शामिल है।

ललित के पिता एक शेफ हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। आर्थिक रूप से साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले ललित ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के प्रोफेसर जितेंद्र अधिकारी ने बताया कि कौशल एकेडमी निर्धन और प्रतिभावान छात्रों को होटल मैनेजमेंट कोर्स में विशेष शुल्क छूट देकर प्रोत्साहित करती है, जिससे वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का निर्माण कर सकें।

ललित का यह चयन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह संदेश देता है कि अवसर मिलने पर ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवा भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top