लालकुआं: Century Paper Mill के प्रदूषण के खिलाफ एक बार फिर जनता ने मोर्चा खोल दिया है। Century Paper Mill का धूआं और बदबू सालों से लोगों को परेशान कर रही है। यह मामला कई बार सामने आ गया है लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली है। बुधवार को प्रदूषण के खिलाफ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी सड़कों पर उतर आए। लोगों ने घोड़ा नाला से लेकर लालकुआं तहसील तक विशाल जूुलूस निकाला। पर्यावरण संरक्षण समिति एवं बिंदुखत्ता राजस्व गांव संघर्ष समिति सहित तमाम राजनैतिक दलों के लोग एक बार फिर साथ आए। प्रदूषण समाप्त और दूषित नाले को भूमिगत करने की मांग कर रहे है क्षेत्रवासी। मील प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
सेंचुरी पेपर मील से निकलने वाले धुएं से लालकुआं और बिंदुखत्ता इलाके में बीमारी फैलना का खतरा बना हुआ है। कई लोग इस कारण बीमार भी हो चुके हैं। इससे पहले भी इस मामले में क्षेत्रवासियों ने विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा था। क्षेत्रवासियों का मील प्रबंधक पर आरोप हैं कि कंपनी की ओर से कभी इस मामलों को गंभीरता से नहीं लिया गया। ना ही क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाए जाते हैं और ना ही प्रदूषण को रोकने के ठोस कदम उठाए गए। बुधवार को धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन और सरकार को भी आड़े हाथों लिया। इस मामले में जनता को सहानभूति दी जाती है, परीक्षण के बाद क्या होता है किसी को नहीं पता। हम वर्षों से यह लड़ाई लड़ रहे हैं और अगर अभी इसका हल नहीं खोजा गया तो आने वाले पीढ़ी के लिए हालात और गंभीर हो सकते हैं।