हल्द्वानी:लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने से स्पेयर पार्ट्स और मोटर मैकेनिक की आधा दर्जन दुकानें जलकर स्वा हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दुकानों में पेट्रो पदार्थों के अलावा टायर होने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे गई है और आग से निपटने का काम जारी है। इस घटना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में अफरातफरी मच गई। घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बुधवार देर रात नगर से सटे टीपी नगर में दुकानों पर अचानक आग लग गई।
https://youtu.be/A8SAScYYYHc
बता जा रहा है पहले आग एक दुकान पर लगी। इसके बाद देखते ही देखते उसने विकराल रूप लेते हुए दूसरी दुकानों को भी अपी चेपट में ले लिया। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दुकानों में रखे मोबिल ऑयल समेत अन्य ज्वलनशील पदाथों की वजह से आग तेजी से अन्य दुकानों में फैल गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।