लालकुआं: प्रदेश में विधानसभा चुनाव बस दहलीज पर खड़े हैं। मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है। इसी क्रम में कुछ विधानसभा सीटों पर समीकरण दिलचस्प बनते जा रहे हैं। लालकुआं विधानसभा भी इन्हीं चुनिंदा सीटों में शामिल है। यहां पर कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने बड़े दलों को चुनौती देने का मन बनाया है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी तरह से जनता को लुभाने के लिए वादे कर रहे हैं।
पहले लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत ने लालकुआं को स्मार्ट टाउन बनाने की बात कही तो अब भाजपा के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बड़ा दांव खेला है। भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने फिर से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया है। बता दें कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बिंदुखत्ता में वोटरों की संख्या अच्छी खासी है।
इन दिनों डॉक्टर मोहन बिष्ट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी दौरान मोहन विश्व ने कहा कि चुनाव जनता के हाथ में है। आप लोग या तो एक लोकल आदमी यानी मुझे चुने या फिर सामने खड़े हुए पैराशूट प्रत्याशी को। बता दें कि भाजपा के प्रत्याशी मोहन बिष्ट लगातार क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। साथ ही जनसंपर्क कर छोटी-छोटी सभाएं भी कर रहे हैं।