लालकुआं: देश के अलग-अलग राज्यों में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को हावड़ा से लालकुआं के लिए ट्रेन का संचालन नहीं हो पाया और इसका असर अब शनिवार को भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को लाल कुआं से हावड़ा को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। रेलवे प्रशासन की ओर से आए अपडेट के अनुसार अपरिहार्य कारणों से 17 जून 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस एवं 18 जून 2022 को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं -हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन कुमाऊं को वेस्ट बंगाल से जोड़ती है। हजारों की संख्या में सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं। उत्तराखंड में अभी सीजन पीक पर है। स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं और ऐेसे में ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं जबकि 13 ट्रेनों की सेवा गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के अनुसार उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे। इन ट्रेनों में 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस, 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस शामिल हैं। पूर्व मध्य रेलवे की दो ट्रेन 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी हैं।