Nainital-Haldwani News

लालकुआं निवासी क्रिकेटर सोनाक्षी का उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Ad

UttarakhandCricket : WomenUnder15Team : LalkuanNews : GirlPowerInSports : RisingCricketer : लालकुआं की बेटी कुमारी सोनाक्षी लोटनी ने खेल जगत में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोनाक्षी का चयन उत्तराखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में हुआ है….जिससे लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कुमारी सोनाक्षी लोटनी नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी की पुत्री हैं और वर्तमान में श्रीमती अमृति देवी क्रिकेट अकादमी, बिंदुखत्ता में नियमित क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही हैं। यह अकादमी महिला खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है और अब तक यहां से 15 से 20 खिलाड़ी उत्तराखंड महिला क्रिकेट बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। अकादमी ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

खेल के साथ-साथ सोनाक्षी पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वह एच.सी.एम. स्कूल, हल्दूचौड़ (लालकुआं) की छात्रा हैं और पढ़ाई व खेल के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ रही हैं।

सोनाक्षी के चयन पर उनके परिवारजनों, प्रशिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। लोगों का कहना है कि उनकी यह सफलता क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और भविष्य में वह राज्य व देश का नाम और ऊंचा करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top