हल्द्वानी: लालकुआं में सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। रक्षाबंधन से पूर्व क्षेत्र की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में राखी लिए सेंचुरी पेपर मिल के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला सेंचुरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी नारायण को रक्षा सूत्र बात कर क्षेत्र से जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग करने गई थी।
लेकिन हाथों में राखी लिए घंटों इंतजार करने के बाद भी जब मिलकर कार्यकारी अधिकारी नहीं आए तो आक्रोशित महिलाओं ने मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रक्षा सूत्र को मिलकर गेट पर बात कर वापस चली गई।
इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सेंचुरी के आमंत्रण पर ही वह मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रक्षा सूत्र बांधने आई थी जिसके बदले वह मांग कर रही थी कि उनके क्षेत्र में मिलकर प्रदूषित जल और वायु प्रदूषण से उनके बच्चों और ग्रामीणों को निजात दिलाएं लेकिन मिलकर अधिकारी नहीं आए। लिहाजा उन्होंने मिलकर खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और लंबे समय से उनका प्रदर्शन चल रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा गंदा पानी छोड़ा जाता है जिससे कई घरों के चिराग बुझ गए हैं और कई लोग बीमार हैं और तरह-तरह की बीमारी और संक्रमण फैल रही है। इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद भी सेंचुरी की आंखें नहीं खुल रही है और प्रशासन भी मौन सहमति मिल प्रबंधन के पक्ष में दिखा रहा है जिससे ग्रामीणों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश पनप रहा है।