Lalkuan News: लालकुआं में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक ने सांप को चबा लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ तो सांप को चबाने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
सांप को चलाने वाले युवक का नाम कमलेश महतो है। शनिवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। कमलेश महतो का घर भी रेलवे की जमीन पर था तो उसे पोकलेन मशीन से तोड़ दिया गया। इस बीच दीवार से सांप निकल आया और गुस्से में कमलेश ने सांप को पकड़ा और उसे चबा दिया।
वीडियो के बारे होने के बाद वन विभाग भी हरकत में आया। वन क्षेत्रअधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने कमलेश महतो को नगीना कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले युवक के खिलाफ भारतीय वन जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया था और अब उसे गिरफ्तार किया गया है। ये मामला जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने वनविभाग के अधिकारियों को बताया कि कमलेश ने जब सांप को चबाया वो नशे में था।