Nainital-Haldwani News

दुखद… लालकुआं: पति और पुत्र की मौत के बाद महिला की संदिग्ध मौत

Ad

Lalkuan: Uttarakhand: Women Died: हल्द्वानी नगर के जवाहर नगर वार्ड नंबर तीन में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां रहने वाली 45 वर्षीय महिला सुधा देवी का शव उनके ही घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि सुधा देवी के पति और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद से वह मानसिक अवसाद में रहती थीं। फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ अकेली एक कमरे में रह रही थीं। घटना की जानकारी जैसे ही बेटी को मिली, घर में कोहराम मच गया। मां की अचानक हुई मौत ने युवती को पूरी तरह से तोड़ दिया है। पिता और भाई को पहले ही खो चुकी यह लड़की अब मां के चले जाने से पूरी तरह अनाथ हो गई है।

पड़ोसियों के अनुसार, परिवार पर लगातार दुखों का पहाड़ टूटने के कारण सुधा देवी अक्सर चुपचाप और गुमसुम रहती थीं। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है, वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग इस बात को लेकर दुखी हैं कि पहले पति और बेटे का साया छिन गया और अब युवती अपनी मां से भी वंचित हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top