
Uttarakhand: Ranibhagh: Saladi: Landslide: Nainital Police:
भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर रविवार को सलड़ी के पास अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा।
मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।
सड़क बंद होने से लंबा जाम लग गया और कई यात्री वाहन फंस गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी।
विभाग ने जेसीबी मशीन मंगवाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।
मलबे के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी सड़क पर गिरने से साफ-सफाई में दिक्कत आ रही है।
यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा, जिससे भारी परेशानी हुई।
फिलहाल मार्ग को पूरी तरह खोलने में अभी समय लग सकता है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से न खुल जाए, तब तक अनावश्यक यात्रा से बचें।






