
उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर देर रात हुई भारी बारिश के कारण पाली गाड़ के पास भू-धंसाव हो गया जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस वजह से यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकले सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही रास्ते में फंसे हुए हैं।
हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम की मार और सड़क अवरुद्ध होने के चलते धाम पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
स्थिति को गंभीर देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग (एनएच) ने मौके पर मशीनें भेज दी हैं…और मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और धैर्य रखने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है ऐसे में चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

